आज़ादी की क़ीमत
आज़ादी की क़ीमत ख़ून नहीं है।
इतिहास के पन्ने मालिकों के नहीं,
ग़ुलामों के ख़ून से लाल हैं।
उग आयीं दो और आँखें।
हवाओं में बहेलिये की आसन्न आहट सुनते हुए कान।
हड्डियों में समाती हुई बदनतोड़ अनवरत थकन।
आज़ादी की क़ीमत ख़ून नहीं है।
इतिहास के पन्ने मालिकों के नहीं,
ग़ुलामों के ख़ून से लाल हैं।
Comments