okey, so this needs to be announced to the world. The celebrated physicist Stephan Hawking is also a gangasta rapper and has 3 studio albums to his credit !! The band is known as MCHawking and is not at all proper for kids :P. Okey well it is a hoax but u have to have a look at MCHawking just for the sheer amount of the work that has been put into it and for the fact that I actually believed it at first :(
बिछड़ते दोस्तों के नाम
यादों की माला के मनके खोते जाएंगे, हम खुद से हर रोज़ बेगाने होते जाएंगे। मिलना जुलना, हंसना रोना, दुनिया भर के हिज्जे, रफ्ता रफ्ता सब अफ़साने होते जाएंगे। "आते हैं उस तरफ कभी तो तुमसे मिलते हैं", न मिलने के यूँही बहाने होते जाएंगे। इंक़लाब की बू है अब पुर-कैफ हवाओं में, बेवजह ही लोग दीवाने होते जाएंगे। भिंची मुट्ठियों, उठे कदम, लहराती बाहों से, बिछड़े साथी का हम साथ निभाते जाएंगे। गले नही ल गते हैं, अब बस हाथ मिलाते हैं, यार अभागा सभी सयाने होते जाएंगे।
Comments