Finished Harry Potter 3 today. For me, the emotional appeal of the book is so high that I can happily ignore the slightly weak storyline towards the end. The whole time machine funda looked a little ill fitted but the thing that bowled me over were the mooney,wormtail, padfoot and prongs. Those are some cool sounding nicks. And I liked them so much that I am seriously considering a change from abhaga :)
बिछड़ते दोस्तों के नाम
यादों की माला के मनके खोते जाएंगे, हम खुद से हर रोज़ बेगाने होते जाएंगे। मिलना जुलना, हंसना रोना, दुनिया भर के हिज्जे, रफ्ता रफ्ता सब अफ़साने होते जाएंगे। "आते हैं उस तरफ कभी तो तुमसे मिलते हैं", न मिलने के यूँही बहाने होते जाएंगे। इंक़लाब की बू है अब पुर-कैफ हवाओं में, बेवजह ही लोग दीवाने होते जाएंगे। भिंची मुट्ठियों, उठे कदम, लहराती बाहों से, बिछड़े साथी का हम साथ निभाते जाएंगे। गले नही ल गते हैं, अब बस हाथ मिलाते हैं, यार अभागा सभी सयाने होते जाएंगे।
Comments